राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर फिर बोला सरकार पर हमला

Rahul Gandhi again attack the government on Rafale deal
[email protected] । Mar 16 2018 6:43PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर सरकार पर फिर हमला बोलते हुए कहा कि 36 राफेल विमान की कीमत के जरिये देश के 10 प्रतिशत रक्षा बजट को ‘जेब में डाल लिया गया।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर सरकार पर फिर हमला बोलते हुए कहा कि 36 राफेल विमान की कीमत के जरिये देश के 10 प्रतिशत रक्षा बजट को ‘जेब में डाल लिया गया।’ राहुल ने राफेल लड़ाकू विमान बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी डसाल्ट की वार्षिक रिपोर्ट के जरिये इन विमानों की तुलनात्मक कीमत बतायी। उन्होंने आज ट्वीट कर कहा, ‘‘डसाल्ट ने आरएम (रक्षा मंत्री) के झूठ को खोला और रिपोर्ट में प्रति राफेल विमान की कीमतें जारी की गयीं।’’ 

उन्होंने कहा कि कतर को यह प्रति विमान 1319 करोड़ रुपये में बेचा गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार को यह 1670 करोड़ रुपये में बेचा गया। पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान इसके लिए प्रति विमान 570 करोड़ रुपये का सौदा हुआ था। राहुल ने कहा, ‘‘प्रति विमान 1100 करोड़ रुपये या 36,000 करोड़ रुपये (36 विमानों की कीमत) यानी हमारे रक्षा बजट का 10 प्रतिशत जेब में।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच हमारी सेना धन के लिए सरकार से गुहार लगा रही है।’’ उन्होंने अपने इस ट्वीट के साथ डसाल्ट की वार्षिक रिपोर्ट 2016 भी टैग की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़