पाकिस्तान में पोस्टर बॉय बने राहुल गांधी और उनके नेता, संबित पात्रा का कांग्रेस पर तीखा वार

Sambit Patra
ANI
अंकित सिंह । May 20 2025 5:12PM

भाजपा नेता ने आगे कहा कि पाकिस्तान द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद उनके 11 एयरबेस नष्ट कर दिए गए और आज पाकिस्तान दर्द से कराह रहा है। और आप कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर एक छोटा युद्ध था। यह देश और सशस्त्र बलों की बहादुरी के साथ धोखा है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को छोटा युद्ध बताने और राहुल गांधी के हालिया बयानों पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने पलटवार किया है। संबित पात्रा ने कहा कि आप पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम करते हैं। आज हम सब जानते हैं कि हाफिज राहुल (गांधी) को क्यों पसंद करता हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी, खड़गे जी कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर एक छोटा युद्ध है। क्या राहुल गांधी और खड़गे जी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया और 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया? 

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर छोटा युद्ध... मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर बड़ा आरोप, मोदी सरकार ने पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई

भाजपा नेता ने आगे कहा कि पाकिस्तान द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद उनके 11 एयरबेस नष्ट कर दिए गए और आज पाकिस्तान दर्द से कराह रहा है। और आप कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर एक छोटा युद्ध था। यह देश और सशस्त्र बलों की बहादुरी के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी पिछले दो दिनों से सबूत मांग रहे हैं। हम पहले दिन से ही डिजिटल सबूत पेश कर रहे हैं। पाकिस्तानियों ने खुद सबूत दिखाए हैं। इसके बावजूद आप सशस्त्र बलों के साहस का सबूत मांग रहे हैं। यही कारण है कि राहुल गांधी और उनके नेता पाकिस्तान में पोस्टर बॉय बन गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: खून पे ये इल्‍जाम न आए... शश‍ि थरूर की राह पर मनीष तिवारी, कांग्रेस को दिया सीधा संदेश

पात्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, पाक डीजीएमओ ने आपके (राहुल गांधी) वीडियो दिखाए थे। आप पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम करते हैं। आज हम सब जानते हैं कि हाफिज (आतंकवादी हाफिज सईद) राहुल को क्यों पसंद करता है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर को 'छोटा युद्ध' करार देते हुए दक्षिण कश्मीर की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को मारे गए 26 पर्यटकों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने में विफल रहने के लिए केंद्र की आलोचना की। कर्नाटक में समर्पण संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने पहलगाम आतंकी हमले से तीन दिन पहले खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़