PM मोदी पर राहुल गांधी का हमला, कहा- कमजोर और विभाजित दिखाई देता है...

Rahul Gandhi
अंकित सिंह । Jan 25 2021 2:45PM

उन्होंने यह भी कहा कि यह कानून साफ साफ कहता है कि किसान अपनी रक्षा के लिए कोर्ट भी नहीं जा सकते हैं। आपको बता दें कि कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर किसान लगातार 60 दिनों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने एक बार फिर से जबरदस्त हमला किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक तमिलनाडु के करूर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 6-7 सालों में जो किया है उससे आज एक कमजोर और विभाजित भारत दिखाई देता है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा देश में नफरत फैलाती रहती है। वर्तमान परिस्थिति में हमारी सबसे बड़ी ताकत अर्थव्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है।

राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि जो प्रधानमंत्री तीन नए कृषि कानूनों को लेकर आए हैं, वह भारतीय कृषि को बर्बाद कर देंगे और कृषि को दो-तीन बड़े उद्योगपतियों के हाथ में सौंप देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह कानून साफ साफ कहता है कि किसान अपनी रक्षा के लिए कोर्ट भी नहीं जा सकते हैं। आपको बता दें कि कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर किसान लगातार 60 दिनों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़