सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का दावा ‘एक और झूठ’: राहुल गांधी

Rahul Gandhi claims ''electricity lies in all villages''
[email protected] । Apr 30 2018 7:33PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के सभी गांवों में बिजली पहुंच जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को ‘एक और झूठ’ करार दिया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के सभी गांवों में बिजली पहुंच जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को ‘एक और झूठ’ करार दिया है। राहुल ने सभी गांवों में बिजली पहुंचाए जाने से जुड़ी एक खबर को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘एक और झूठ।’’ इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने कहा कि यह भी इस सरकार का एक ‘जुमला’ है क्योंकि 5 .80 लाख गांवों में पहले की सरकारों के समय ही बिजली पहुंच चुकी थी और ‘ प्रधानमंत्री दावा कर रहे हैं कि उनके समय सभी गांवों में बिजली पहुंचाई गई।’

चिदंबरम ने भारतीय युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक में कहा, ‘‘मोदी जी ने चार साल पहले कहा था कि हम शेष बचे 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचा देंगे। उनसे पूछना चाहिए कि 580,000 गांवों में बिजली किसने पहुंचाई ? इन गांवों में पिछली सरकारों ने बिजली पहुंचाई है। अब वे ऐसा पेश कर रहे हैं कि सभी गांवों में हमने बिजली पहुंचाई। यह भी एक जुमला है।’’ दरअसल , मोदी ने कल ट्वीट कर कहा था, ‘‘भारत के सभी गांवों में शनिवार को बिजली पहुंचा दी गई।’’ आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार , मई 2014 में मोदी के सत्ता संभालने के समय देश में 18,452 गांव बिना बिजली के थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़