राहुल गांधी ने नसीब पठान के निधन पर जताया दुख, ट्वीट किया नेता का आखिरी संदेश

Naseeb Pathan

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के नेता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य नसीब पठान साहब का कोरोना से निधन हो गया। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं।’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य नसीब पठान के निधन पर सोमवार को दुख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के नेता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य नसीब पठान साहब का कोरोना से निधन हो गया। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं।’’ 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के साथ हुई बदसलूकी के लिये भाजपा नेता ने की कार्रवाई की मांग 

उन्होंने पठान के निधन से पहले रिकॉर्ड किए उनके संदेश वाला एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘‘जाते-जाते नसीब साहब ने एक बेहद महत्वपूर्ण संदेश दिया है। इसे आपके साथ साझा करते हुए उन्हें दिल से श्रद्धांजलि।’’ इस वीडियो में पठान हाथरस मामले की पृष्ठभूमि में अपनी बात रखते सुने जा सकते हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित पठान का रविवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। वह दो बार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य और एक बार विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़