राहुल गांधी ने गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को शुभकामनाएं दीं

Rahul Gandhi
ANI

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस के अवसर पर दोनों राज्यों के लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश की प्रगति में गुजरात और महाराष्ट्र के योगदान की तारीफ की। राहुल ने श्रम दिवस के अवसर पर मजदूरों के योगदान की भी सराहना की।

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस के अवसर पर दोनों राज्यों के लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश की प्रगति में गुजरात और महाराष्ट्र के योगदान की तारीफ की। राहुल ने श्रम दिवस के अवसर पर मजदूरों के योगदान की भी सराहना की और कहा कि किसी भी देश का विकास मजदूरों के बिना असंभव है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “मेरे सारे मजदूर भाइयों और बहनों को अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस की शुभकामनाएं, जिन्होंने अपने जीवन को राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया।” उन्होंने कहा, “परिस्थितियां चाहे जितनी कठिन हों, कांग्रेस पार्टी और मैं आपके साथ हैं।”

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने कोयले की कमी की बात कही, केन्द्र ने दिल्ली के लिए पर्याप्त आपूर्ति का आश्वासन दिया

राहुल ने गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों को स्थापना दिवस की भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “गुजरात के लोगों को गुजरात दिवस की बधाई। गुजरात को उद्यमियों और हर परिस्थिति का सामना करने वाले लोगों के लिए जाना जाता है। गुजरात का हमारे देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है।” एक अन्य ट्वीट में राहुल ने महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “संस्कृति और धरोहर से संपन्न महाराष्ट्र असाधारण लोगों का घर है, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया है। राज्य तरक्की की नयी ऊंचाइयों को छुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़