राहुल ने PM मोदी को दी जादू की झप्पी, आंख भी मारी, कहा- हां.. मैं पप्पू हूं
TDP द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी के पास जाकर उन्हें लगे लगाया। अपना भाषण खत्म करते ही राहुल PM के सीट के पास पहुंचे और एकाएक गले लग गए।
TDP द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी के पास जाकर उन्हें लगे लगाया। अपना भाषण खत्म करते ही राहुल PM के सीट के पास पहुंचे और एकाएक गले लग गए। पहली बार तो PM मोदी राहुल के इस आचरण से अचंभित रह गए पर बाद में उन्हें अपने पास बुलाकर हाथ मिलाया और कुछ बात भी की। पीएम मोदी ने राहुल की पीठ भी थपथपाई।
इससे पहले राहुल ने कहा कि भले ही PM मोदी, BJP और RSS के लोग मुझसे नफरत करते हो पर मेरे दिल में पीएम के लिए गुस्सा और नफरत बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय होने के नाते मैं सभी से प्यार करता हूं और मैं BJP के लोगों को भी प्यार सिखाना चाहता हूं। अपने भाषण के दौरान राहुल ने कहा कि हां.. मैं पप्पू हूं और मैं खुश हूं। इसके बाद अपने सीट पर बैठते ही राहुल ने आंख मारी।
Rahul Gandhi winks after hugging PM Narendra Modi in Lok Sabha #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/uStFDVKvLj
— ANI (@ANI) July 20, 2018
अन्य न्यूज़