'वोट चोरी' के खिलाफ Rahul Gandhi का नया अभियान, वेबसाइट लॉन्च कर जनता से मांगा समर्थन

राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' के खिलाफ नया अभियान शुरू किया है, जिसमें उन्होंने चुनावों में होने वाली कथित गड़बड़ियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पारदर्शी डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग करते हुए एक वेबसाइट और मिस्ड कॉल नंबर लॉन्च कर जनता से समर्थन मांगा है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव में होने वाली कथित गड़बड़ियों के खिलाफ एक नई मुहिम शुरू की है, जिसका नाम 'वोट चोरी' है। इसी सिलसिले में उन्होंने आज एक वेबसाइट लॉन्च की और लोगों से इस कैंपेन से जुड़ने की अपील की।
राहुल गांधी की जनता से अपील
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 'वोट चोरी' 'एक व्यक्ति, एक वोट' के लोकतांत्रिक सिद्धांत पर सीधा हमला है। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए एक साफ-सुथरी मतदाता सूची बेहद जरूरी है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पारदर्शिता की मांग करते हुए कहा कि वह डिजिटल मतदाता सूची को सार्वजनिक करे, ताकि जनता और राजनीतिक दल खुद इसका ऑडिट कर सकें।
इसे भी पढ़ें: भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, जल्द तीसरे नंबर पर पहुंचेंगे... बेंगलुरु से PM मोदी ने ट्रंप को सुना दिया
राहुल गांधी के कैंपेन से कैसे जुड़ें?
इस मुहिम का समर्थन करने के लिए राहुल गांधी ने दो तरीके बताए हैं। लोग http://votechori.in/ecdemand वेबसाइट पर जा सकते हैं, या फिर 9650003420 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। उन्होंने इसे 'लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई' बताया।
अन्य न्यूज़












