Varanasi Airport पर राहुल गांधी को नहीं मिली उतरने की इजाजत! कांग्रेस के आरोप पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिया ये जवाब
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को उनके वायनांड संसदीय क्षेत्र से लौटने पर यहां हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन हवाईअड्डा प्राधिकरण ने अंतिम समय पर विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों सुर्खियों में हैं। इन सबके बीच राहुल गांधी को सोमवार रात वाराणसी पहुंचना था। लेकिन वह वाराणसी नहीं पहुंच सके। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वाराणसी हवाई अड्डे पर उनके विमान को उतरने की इजाजत नहीं दी गई। ऐसा सरकार के दबाव में किया गया। हालांकि, वाराणसी हवाई अड्डे ने कांग्रेस के आरोपों को पूरी तरीके से खारिज कर दिया है। साथ ही साथ पूरी जानकारी के बाद ही आरोप लगाने की सलाह दी है।
इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi के विमान को वाराणसी हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं मिली: कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को उनके वायनांड संसदीय क्षेत्र से लौटने पर यहां हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन हवाईअड्डा प्राधिकरण ने अंतिम समय पर विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यहां आने और फिर प्रयागराज जाने वाले थे, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सरकार के दबाव के चलते उनके विमान को यहां लैंड नहीं करने दिया। उन्होंने कहा कि यहां ट्रैफिक जाम है और जानबूझकर अनुमति नहीं दी। राय ने कहा कि वह और पार्टी के अन्य नेता अपने नेता की अगवानी के लिए हवाईअड्डे पर थे लेकिन उनके विमान को हवाईअड्डे पर उतरने नहीं दिया गया, फलस्वरूप उन्हें (गांधी को) राष्ट्रीय राजधानी लौटना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: कांग्रेस सरकारों की सस्ती चीजें किसको महँगी पड़ेंगी? क्या 2024 लोकसभा चुनाव भी होंगे Modi Vs Rahul Gandhi
दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विमान को उतरने की अनुमति नहीं दिए जाने के आरोपों को वाराणसी हवाईअड्डे ने खारिज किया है। एयरपोर्ट का कहना है कि राहुल गांधी को ले जाने वाली चार्टर जेट कंपनी ने खुद ही फ्लाइट कैंसिल कर दी थी। कृपया अपने बयान को सही करें क्योंकि ऑपरेटर द्वारा उड़ान रद्द कर दी गई थी। इससे पहले वाराणसी हवाईअड्डे की निदेशक आर्यमा सान्याल ने कहा था कि राहुल गांधी के आने की कोई पूर्व सूचना नहीं थी। उन्होंने कहा कि अंतिम समय में उन्हें फ्लाइट कंट्रोलर से सूचना मिली कि गांधी का हवाईअड्डे पर उतरने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
अन्य न्यूज़