Rahul Gandhi की बढ़ सकती हैं मुश्किले, सावरकर के पोते बोले- माफी मांगें, नहीं तो कराएंगे FIR
वीडी सावरकर के पोते रंजीत सावरकर साफ तौर पर कहा कि अगर राहुल गांधी सावरकर पर अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते हैं, तो मैं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करूंगा।
राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ओर जहां मानहानि मामले में 2 साल की सजा मिलने के बाद उनके लोकसभा सदस्यता चली गई है। वहीं दूसरी ओर उनके बयान को लेकर सरगर्मियां जारी है। हाल में ही राहुल गांधी ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा था कि वह सावरकर नहीं हैं, राहुल गांधी है और गांधी कभी माफी नहीं मांगते। इसको लेकर अब सावरकर के पोते ने जबरदस्त तरीके से राहुल गांधी पर पलटवार किया है। सावरकर के पोते ने पहले तो चुनौती दी थी राहुल गांधी इस बात को साबित करें कि सावरकर ने माफी मांगी थी। अब सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने साफ तौर पर कहा है कि अगर राहुल गांधी अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगते हैं तो मैं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराऊंगा। भाजपा भी पूरे मुद्दे को लेकर राहुल गांधी पर हमलावर हैं।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने की स्मृति पर अभद्र टिप्पणी, ईरानी का पलटवार- वो शब्द राहुल के और संस्कार सोनिया गांधी के हैं
वीडी सावरकर के पोते रंजीत सावरकर साफ तौर पर कहा कि अगर राहुल गांधी सावरकर पर अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते हैं, तो मैं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करूंगा। रंजीत सावरकर ने यह भी कहा कि संजय राउत और उद्धव ठाकरे के मन में सावरकर के प्रति सम्मान हो सकता है, लेकिन जब तक वे सावरकर के लिए अपना समर्थन नहीं दिखाते, इसका कोई मतलब नहीं है। अल्टीमेटम देने के बाद भी कांग्रेस नहीं रुकी और उन्होंने (उद्धव ठाकरे गुट) अभी तक कांग्रेस को अलग नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शरद पवार जी के मन में सावरकर के लिए बहुत सम्मान है, लेकिन उन्हें आगे बढ़कर राहुल गांधी से सावरकर पर अब तक दिए गए अपने बयानों के लिए माफी मांगने के लिए कहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: पहले सांसदी गई, अब छोड़ना होगा बंगला... राहुल को 22 अप्रैल तक सरकारी आवास खाली करने का नोटिस
सावरकर के पोते ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा सावरकर का नाम राजनीति के लिए किस तरह से बदनाम किया जा रहा है यह देखकर वाकई दुख होता है। ऐसा लगता है कि वे मुसलमानों का भी ध्रुवीकरण कर रहे हैं। महाराष्ट्र में भी सावरकर के नाम पर राजनीति की जा रही है. मेरा अनुरोध है कि सावरकर के नाम का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए न करें। इससे पहले ऐसी टिप्पणियों को बचकानी बताते हुए सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा था राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वह सावरकर नहीं हैं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह सावरकर के माफी मांगने का कोई दस्तावेजी साक्ष्य दिखाएं।’’
अन्य न्यूज़