गुना में दलित दंपति के साथ हुई बर्बरता पर बोले राहुल गांधी, इसी अन्याय के खिलाफ है हमारी लड़ाई

Guna Dalit Couple

गुना के जगनपुर क्षेत्र में एक सरकारी मॉडल कॉलेज के निर्माण के लिये निर्धारित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस ने कथित तौर पर दलित दंपति की पिटाई की थी।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के गुना में एक दलित दंपति की पुलिस द्वारा कथित तौर पर निर्दयता से पिटाई की घटना को लेकर बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी लड़ाई इसी सोच व अन्याय के खिलाफ है। उन्होंने घटना से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़ है।’’ गौरतलब है कि गुना के जगनपुर क्षेत्र में एक सरकारी मॉडल कॉलेज के निर्माण के लिये निर्धारित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस ने कथित तौर पर दलित दंपति की पिटाई की थी। 

इसे भी पढ़ें: शिवराज को मिला महाराज का साथ मगर गुना का दलित सुरक्षित नहीं ! निर्दयता सहने के बाद दंपति ने पिया कीटनाशक 

पिटाई के बाद दंपति ने मंगलवार को इस मुहिम के विरोध में कीटनाशक पी लिया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार रात गुना के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने इस घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़