राहुल गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा

Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी, महंगाई और ‘नफरत के माहौल’ को लेकर शनिवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्विटर पोल के लिए लोगों के समक्ष यह सवाल रखा कि ‘भाजपा सरकार की सबसे बड़ी कमी क्या रही है?’

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी, महंगाई और ‘नफरत के माहौल’ को लेकर शनिवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्विटर पोल के लिए लोगों के समक्ष यह सवाल रखा कि ‘भाजपा सरकार की सबसे बड़ी कमी क्या रही है?’

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 संक्रमितों में अधिक मामले डेल्टा स्वरूप के हैं: महाराष्ट्र स्वास्थ्य अधिकारी

राहुल गांधी ने इसके लिए ‘बेरोजगारी, टैक्स वसूली, महंगाई, और नफरत का माहौल’ के तौर पर लोगों को चार विकल्प भी दिए। वह अक्सर बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़