मोदी-शाह को ललकारने राहुल 24 से जाएंगे कर्नाटक दौरे पर

Rahul Gandhi to visit Karnataka for 3 days from Feb 24
[email protected] । Feb 21 2018 5:11PM

कांग्रेस अध्यक्ष गांधी कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 24 फरवरी से अपने प्रचार अभियान को फिर बहाल करेंगे। अपने तीन दिन के दौरे में राहुल बेलगाम, विजयपुरा (बीजापुर), बगलकोट एवं धारवाड़ जिलों में जायेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष गांधी कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 24 फरवरी से अपने प्रचार अभियान को फिर बहाल करेंगे। अपने तीन दिन के दौरे में राहुल बेलगाम, विजयपुरा (बीजापुर), बगलकोट एवं धारवाड़ जिलों में जायेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) में क्षेत्र के प्रभारी माणिकम टैगोर ने बताया, ‘‘गांधी हमारी जन आशीर्वाद यात्रा के तहत लगातार तीन दिनों तक राज्य के इन क्षेत्रों का दौरा करेंगे।’’

उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष इस यात्रा में जन सभाएं और केवल महिलाओं की रैली को संबोधित करेंगे। विभिन्न समूहों के साथ उनके संवाद करने की संभावना है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष प्रचार अभियान के इस अगले दौर में मंदिरों एवं दरगाहों में भी जा सकते हैं। इससे पहले राहुल ने 10 से 13 फरवरी तक कर्नाटक का दौरा किया था। कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए अभी चुनाव घोषित नहीं हुए हैं जहां कांग्रेस अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए व्यापक प्रचार कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़