ईडी दफ्तर से बाहर निकले राहुल गांधी, भोजनावकाश के बाद फिर हो सकती है पूछताछ

Rahul Gandhi
ANI

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से संबंधित कथित धनशोधन के मामले में लगातार तीसरे दिन बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए और उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से संबंधित कथित धनशोधन के मामले में लगातार तीसरे दिन बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए और उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई। राहुल गांधी अपराह्न करीब तीन बजे ईडी कार्यालय से बाहर निकले और भोजनावकाश के बाद उनसे फिर से पूछताछ की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: 'दीपेंद्र हुड्डा को किया गया नजरबंद'! पायलट बोले- कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर पुलिस कर रही लाठीचार्ज, सुरजेवाला ने भी लगाए गंभीर आरोप

वह सीआरपीएफ जवानों की ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा के साथ पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 35 मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी थीं। हालांकि अपने भाई को ईडी कार्यालय तक छोड़ने के बाद प्रियंका चली गईं। अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी से दोपहर 12 बजे पूछताछ शुरू हुई। संघीय जांच एजेंसी के कार्यालय के आसपास पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया है तथा दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।

इसे भी पढ़ें: पैंगबर मोहम्मद विवाद : बंगाल सरकार ने कहा, पिछले दो दिनों से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई

ईडी ने कांग्रेस नेता से मंगलवार को 11 घंटे से अधिक और सोमवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। जांच एजेंसी ने राहुल गांधी से आज भी पेश होने के लिए कहा था। सूत्रों संकेत दिया है कि ‘यंग इंडियन’ की स्थापना, ‘नेशनल हेराल्ड’ के संचालन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को कांग्रेस द्वारा दिए गए कर्ज तथा मीडिया संस्था के भीतर धन के हस्तांतरण से जुड़े 15-16 सवाल राहुल गांधी के समक्ष रखे गए हैं।

ईडी धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत राहुल गांधी का बयान दर्ज कर रहा है। इसी मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पेश होने के लिए कहा है। सोनिया गांधी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्वस्थ हैं और फिलहाल सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़