10 साल देश के किसानों के लिए साबित हुए 'अन्याय काल', नासिक में बोले राहुल- सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी कांग्रेस की 5 गारंटी

Rahul
@INCIndia
अभिनय आकाश । Mar 14 2024 4:25PM

कांग्रेस की चल रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के हिस्से के रूप में राकांपा (सपा) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के साथ महाराष्ट्र के नासिक जिले के चंदवाड में एक किसान रैली को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर विपक्षी भारतीय गठबंधन सत्ता में आया तो वह "किसानों की आवाज" बनेंगे और उनकी रक्षा के लिए नीतियां बनाएंगे। देश के ओबीसी, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक वर्ग के लोग सरकारी नौकरी, सेना और पुलिस में जाते थे। अब मोदी सरकार सेना में 'अग्निवीर' लेकर आ गई है। सारे पब्लिक सेक्टर का निजीकरण कर दिया गया है। यानी देश की करीब 90% आबादी के लिए सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। वह कांग्रेस की चल रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के हिस्से के रूप में राकांपा (सपा) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के साथ महाराष्ट्र के नासिक जिले के चंदवाड में एक किसान रैली को संबोधित कर रहे थे। गांधी ने कहा कि भारत गठबंधन सरकार किसानों की आवाज बनेगी और उनके हितों की रक्षा के लिए काम करेगी।

इसे भी पढ़ें: रोजगार के बाद कांग्रेस की नारी न्याय गारंटी क्या पलट देगी पूरा खेल? वित्तीय आधार पर कितना खरा उतरता है ये दांव

उन्होंने किसानों के लिए ऋण माफी, किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए फसल बीमा योजना के पुनर्गठन, निर्यात आयात नीतियों के निर्माण में फसल की कीमतों की रक्षा करने और कृषि को जीएसटी से बाहर करने और केवल एक कर पर काम करने का प्रयास करने का वादा किया। वायनाड से लोकसभा सदस्य ने स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी देने के कांग्रेस के वादे को भी दोहराया।

इसे भी पढ़ें: सरकार का एकमात्र उद्देश्य 'One Nation, No Election' है : Congress

किसानों के लिए न्याय

मोदी सरकार के 10 साल देश के किसानों के लिए 'अन्याय काल' साबित हुए हैं। आज देश के किसान घाटे में खेती करने के लिए मजबूर हैं। उन्हें न फसलों के सही दाम मिल रहे हैं और न MSP की गारंटी। यह किसानों के साथ अन्याय है। इस अन्याय के खिलाफ आज किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।  वहीं कांग्रेस किसानों को न्याय दिलाने के किए 'किसान न्याय' लेकर आई है।

1. MSP को कानूनी दर्जा दिया जाएगा और डॉ. स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के अनुसार MSP तय होगी।

2. किसानों के ऋण माफ करने और ऋण माफी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी कृषि ऋण माफी आयोग की स्थापना होगी

3. किसान की फसल के नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में परिवर्तन होगा

4. कृषि उत्पादों के लिए एक आयात-निर्यात नीति लागू होगी, जिसमें किसानों के हित सर्वोपरि होंगे

5. किसान GST मुक्त होंगे। कृषि में इस्तेमाल होने वाले सामान पर टैक्स से छूट के लिए GST में संशोधन होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़