महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर राहुल का निशाना, बोले- ‘गब्बर सिंह टैक्स’ की लूट और बेरोजगारी की सुनामी आई

rahul gandhi
ANI
अंकित सिंह । Jul 9 2022 3:13PM

राहुल ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने कहा-133 करोड़ भारतीय हर बाधा से कह रहे हैं, दम है तो हमें रोको। भाजपा राज में एलपीजी सिलिंडर की कीमतें 157 प्रतिशत बढ़ीं, रिकॉर्ड-तोड़ महंगा पेट्रोल, ‘गब्बर सिंह टैक्स’ की लूट और बेरोजगारी की सुनामी आई।

महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के राज में पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतें बढ़ने के साथ ही ‘गब्बर सिंह टैक्स’ की लूट एवं बेरोजगारी की सुनामी आ गई है। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने कहा-133 करोड़ भारतीय हर बाधा से कह रहे हैं, दम है तो हमें रोको। भाजपा राज में एलपीजी सिलिंडर की कीमतें 157 प्रतिशत बढ़ीं, रिकॉर्ड-तोड़ महंगा पेट्रोल, ‘गब्बर सिंह टैक्स’ की लूट और बेरोजगारी की सुनामी आई। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि असल में जनता प्रधानमंत्री से कह रही है-आपकी बनाई इन बाधाओं ने दम निकाल दिया है, अब रुक जाओ। 

इसे भी पढ़ें: जयराम रमेश का तंज, महंगाई काबू नहीं हुई तो आंकड़ों को ‘मोदी-फाई’ करना चाहती है सरकार

इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने महंगाई के मुद्दे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था और कहा कि जब सरकार कीमतों को कम करने में विफल है तो उसने आंकड़ों को ही ‘मोदी-फाई’ (संशोधित) करने का फैसला कर लिया है। उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब कुछ खबरों में कहा गया है कि सरकार थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति को संशोधित करेगी। रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘शासन का मोदी मॉडल: महंगाई कम न हो पाए तो महंगाई को दर्शाने वाले आंकड़ों को ही ‘मोदी-फाई’ कर दो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़