राहुल ने कोलारस, मुंगावली में जीत को बताया बदलाव की आहट

Rahul told Vijay in Kolaras, Mungawale
[email protected] । Mar 1 2018 3:08PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में कोलारस एवं मुंगावली विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत पर बधाई देते हुए इसे ‘बदलाव की आहट’ करार दिया।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में कोलारस एवं मुंगावली विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत पर बधाई देते हुए इसे ‘बदलाव की आहट’ करार दिया। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मध्यप्रदेश की जागरूक जनता, मतदाताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोलारस - मुंगावली की शानदार जीत की बधाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह अहंकार तथा कुशासन की हार व उम्मीद की जीत है। पहले राजस्थान और अब मध्यप्रदेश ने साबित किया कि बदलाव की आहट दस्तक दे रही है।’’

मध्य प्रदेश के घोषित उप चुनाव नतीजों में कांग्रेस ने शिवपुरी जिले की कोलारस और अशोकनगर जिले की मुंगवाली विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा। इससे पहले कांग्रेस ने राजस्थान में अलवर एवं अजमेर लोकसभा सीट और मांडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में जीत हासिल की थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़