रेल मंत्रालय ने दक्षिण मध्य, पश्चिमी मंडलों के महाप्रबंधकों की नियुक्ति की

Railway Ministry
ANI

एक आदेश में विवेक कुमार गुप्ता को पश्चिम रेलवे का महाप्रबंधक नियुक्त करने की घोषणा की गई। वह वर्तमान में ‘नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल)’ के प्रबंध निदेशक हैं।

रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को संजय कुमार श्रीवास्तव को दक्षिण मध्य और विवेक कुमार गुप्ता को पश्चिमी जोन का महाप्रबंधक नियुक्त किया। मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि संजय कुमार श्रीवास्तव आईआरएमएस (भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा) को दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी मिली है।

वह वर्तमान में कोर (केंद्रीय रेलवे विद्युतीकरण संगठन) के महाप्रबंधक हैं। इसी तरह के एक आदेश में विवेक कुमार गुप्ता को पश्चिम रेलवे का महाप्रबंधक नियुक्त करने की घोषणा की गई। वह वर्तमान में ‘नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल)’ के प्रबंध निदेशक हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़