81 % विधेयकों को दी गई मंजूरी, बिल अटकाने के आरोपों को राजभवन ने बताया निराधार, तथ्यात्मक रूप से गलत

bill
ANI
अभिनय आकाश । Nov 8 2025 2:27PM

राजभवन ने कहा कि राजभवन के आधिकारिक रिकॉर्ड से पता चलता है कि 31 अक्टूबर तक प्राप्त कुल विधेयकों में से 81 प्रतिशत को मंजूरी दी गई थी। इनमें से 95 को तीन महीने के भीतर मंज़ूरी दे दी गई है।

राजभवन ने इस बात से इनकार किया है कि तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने राज्य विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों को मंजूरी देने में देरी की है और कहा है कि राज्यपाल ने 81 प्रतिशत विधेयकों को मंजूरी दे दी है। सार्वजनिक रूप से लगाए गए कुछ निराधार और तथ्यात्मक रूप से गलत आरोपों पर आपत्ति जताते हुए राजभवन ने कहा कि राज्यपाल तमिलनाडु विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों को मंजूरी देने में देरी कर रहे हैं और उनके "कार्य लोगों के हितों के खिलाफ हैं। राजभवन ने कहा कि राजभवन के आधिकारिक रिकॉर्ड से पता चलता है कि 31 अक्टूबर तक प्राप्त कुल विधेयकों में से 81 प्रतिशत को मंजूरी दी गई थी। इनमें से 95 को तीन महीने के भीतर मंज़ूरी दे दी गई है। 7 नवंबर को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 13 प्रतिशत विधेयक राष्ट्रपति के विचारार्थ सुरक्षित रखे गए हैं (इनमें से 60 प्रतिशत विधेयक राज्य सरकार की सिफ़ारिश पर सुरक्षित रखे गए हैं)।

इसे भी पढ़ें: एसआईआर पर नजर रखी जाए, तमिलनाडु में ‘वोट चोरी’ की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए : मुख्यमंत्री स्टालिन

शेष विधेयक अक्टूबर 2025 के अंतिम सप्ताह में प्राप्त हुए हैं और विचाराधीन हैं। विवरण सोशल मीडिया और सार्वजनिक डोमेन में किए गए दावों की असत्यता को प्रदर्शित करेंगे। विधानसभा में वापस लाए गए और (विधानसभा द्वारा) पुनः पारित किए गए विधेयकों को स्वीकृति दे दी गई है। राज्यपाल द्वारा 10 विधेयकों को रोक लिया गया था और निर्णय सरकार को सूचित कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: Vanakkam Poorvottar: Thalapathy Vijay ने DMK से सीधी भिड़ंत का किया ऐलान, CM Stalin की चुनौतियाँ बढ़ीं

बयान में आगे कहा गया हालांकि, जब ये विधेयक विधानसभा द्वारा पुनः पारित कर प्रस्तुत किए गए तो राज्यपाल ने इन्हें भारत के राष्ट्रपति के विचारार्थ सुरक्षित रख लिया, क्योंकि ये संसद के अधिनियम के तहत बनाए गए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमों के प्रावधानों के विपरीत थे और इसलिए इन्हें राज्य विधानमंडल के अधिकार क्षेत्र से बाहर माना गया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़