राज ठाकरे ने कार्टून के माध्यम से साधा मोदी पर निशाना

Raj Thackeray targets PM Modi through cartoon

कार्टून के ऊपर एक लाइन में लिखा है, ‘‘दोनों एक ही माटी के हैं’’।मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पहले भी कार्टूनिस्ट रहे हैं और साप्ताहिक पत्रिका ‘मार्मिक’ में व्यंग्य-चित्र बनाया करते थे।

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कार्टून बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। ठाकरे ने कार्टून बनाकर अपने फेसबुक पेज पर डाला है जिसमें महात्मा गांधी के साथ मोदी को दिखाया गया है।

इस कार्टून में महात्मा गांधी के हाथ में उनकी प्रसिद्ध आत्मकथा ‘सत्य के प्रयोग’ को दिखाया गया है वहीं मोदी के व्यंग्य-चित्र के हाथ में एक पुस्तक है जिसके आवरण पर ‘माई एक्सपीरियसं विद लाईस’ (झूठ के प्रयोग) लिखा है। कार्टून के ऊपर एक लाइन में लिखा है, ‘‘दोनों एक ही माटी के हैं’’। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पहले भी कार्टूनिस्ट रहे हैं और साप्ताहिक पत्रिका ‘मार्मिक’ में व्यंग्य-चित्र बनाया करते थे। 

पत्रिका का प्रकाशन शिवसेना संस्थापक और राज के चाचा दिवंगत बाल ठाकरे करते थे। इस कार्टून पर जब प्रतिक्रिया देने को कहा गया तो महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा, ‘‘जरूरी नहीं है कि पार्टी राज ठाकरे के हर काम पर जवाब दे।"

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़