Rajasthan: खड़े वाहनों पर तेज रफ्तार कंटेनर ने मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

car accident
ANI

पुलिस ने बताया कि चारों को तुरंत कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां राजकुमार (22) को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दयाराम (23) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

राजस्थान में तेज रफ्तार एक कंटेनर ने दो वैन को कथित तौर पर पीछे से टक्कर मार दी, जिससे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के लिए काम करने वाली एक कंपनी के दो कर्मचारियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कोटा के उद्योग नगर थाना अंतर्गत रायपुरा के पास कोटा-बारन राजमार्ग पर बुधवार अपराह्न लगभग दो बजे यह घटना हुई। पुलिस के अनुसार, दयाराम (चालक), राजकुमार (सहायक), सुनील और मोनू चारों कर्मचारी कोटा से बारां की ओर दो अलग-अलग वैन में यात्रा कर रहे थे। इसने बताया कि रायपुरा के पास राजमार्ग पर उन्होंने अपने वाहन रोक दिए थे।

पुलिस ने बताया कि चारों को तुरंत कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां राजकुमार (22) को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दयाराम (23) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़