राजनीतिक उथल-पथुल के बीच भाजपा विधायक दल की बैठक टली, अब गुरुवार को होगी

Gulab Chand Kataria

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस बैठक के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। पार्टी के विधायकों से अब कहा गया है कि वे 13 अगस्त को सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचे।

जयपुर। राजस्थान में राजनीतिक उथल-पथुल के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल की मंगलवार को होने वाली बैठक टाल दी गई है। अब यह बैठक बृहस्पतिवार सुबह होगी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से शुरू होना है। इसके मद्देनजर पार्टी ने विधायक दल की बैठक मंगलवार शाम बुलाई थी। 

इसे भी पढ़ें: सरकार गिराने के मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई भाजपा, विधायकों की शिकायतें दूर की जाएंगी: गहलोत 

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस बैठक के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। पार्टी के विधायकों से अब कहा गया है कि वे 13 अगस्त को सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचे। उल्लेखनीय है कि भाजपा के दो दर्जन से अधिक विधायक गुजरात गए हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़