Rajasthan: बाड़मेर में पानी की टंकी में मिली एक ही परिवार के चार लोगों की लाश, सुसाइड नोट में उत्पीड़न की ओर इशारा

Rajasthan Dead bodies
ANI
रेनू तिवारी । Jul 2 2025 5:41PM

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना मंगलवार शाम को शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में ब्राह्मणों की ढाणी की है जहां शिवलाल (35), उनकी पत्नी कविता (32) और उनके आठ वर्षीय तथा छह वर्षीय दो बेटे घर के बाहर एक टैंक में मृत पाए गए।

राजस्थान के बाड़मेर से एक बेहद की दर्दनाक घटना सामने आयी है। जहां एक ही परिवार के चार लोगों की लाश घर के बाहर एक टैंक में मिली। बाड़मेर जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने पानी के टांके (टंकी) में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना मंगलवार शाम को शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में ब्राह्मणों की ढाणी की है जहां शिवलाल (35), उनकी पत्नी कविता (32) और उनके आठ वर्षीय तथा छह वर्षीय दो बेटे घर के बाहर एक टैंक में मृत पाए गए।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, शिवलाल ने घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ टैंक में कथित तौर पर छलांग लगा दी। घटना तब प्रकाश में आई जब उनके छोटे भाई ने फोन पर दंपति से संपर्क नहीं कर पाने के कारण एक पड़ोसी को जांच के लिए भेजा, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। 

पुलिस नेन बताया कि शिवलाल के छोटे भाई ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन जब फोन नहीं उठाया तो घटना की जानकारी हुई जिसके बाद पुलिस को सतर्क किया गया। शिव के पुलिस उपाधीक्षक मानाराम गर्ग ने कहा, ‘‘शव मंगलवार शाम को टांके में मिले। महिला के पीहर पक्ष को सूचित किया गया और बुधवार सुबह उनकी मौजूदगी में शवों को निकाला गया क्योंकि वे रात में नहीं आ सके।’’

इसे भी पढ़ें: विद्या के मंदिर में हवस का नंगा नाच! इस बार आदमी नहीं, महिला टीचर ने किया अपने स्टूडेंट के साथ कांड...

 

कविता के चाचा गोपीलाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शिवलाल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत राशि से अलग मकान बनाना चाहता था। लेकिन उसके भाई और मां ने इसकी अनुमति नहीं दी। इससे परेशान होकर उसने 29 जून को सुसाइड नोट लिखा।’’ परिवार के अनुसार शिवलाल ने दो दिन पहले कथित नोट लिखा लेकिन उसने तुरंत कोई कदम नहीं उठाया, लेकिन मंगलवार को जब उसकी मां बाड़मेर में अपने भाई से मिलने चली गई और उसके पिता धार्मिक कार्य के लिए बाहर गए तो शिवलाल और कविता ने अपने फोन बंद कर दिए और कथित तौर पर यह कदम उठाया।

इसे भी पढ़ें: प्रेमी ने लॉज में प्रेमिका के साथ क्वालिटी टाइम बिताया, फिर उसे चाकू घोंप कर मार डाला... पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

पुलिस ने दोनों पक्षों के रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए और अधिकारियों ने कहा कि वे आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित धाराओं के तहत घरेलू उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहे हैं। शिव पुलिस ने बताया कि कथित सुसाइड नोट और पारिवारिक विवादों को भी जांच का हिस्सा माना जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़