पायलट का पीछा करने में व्यस्त राजस्थान सरकार ‘ऑटो पायलट मोड’ में : केंद्रीय मंत्री शेखावत

Shekhawat

केंद्रीय मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस ने गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले सचिन पायलट एवं दो अन्य मंत्रियों को उनके पदों से हटा दिया है। पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है।

नयी दिल्ली। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर तंज करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश सरकार ‘ऑटो पायलट मोड’ में है क्योंकि मुख्यमंत्री एक ‘पायलट का पीछा करने में व्यस्त’ हैं। केंद्रीय मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस ने गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले सचिन पायलट एवं दो अन्य मंत्रियों को उनके पदों से हटा दिया है। पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह देखना दुखद है कि राजस्थान सरकार ऑटो पायलट रूप में है क्योंकि मुख्यमंत्री एक पायलट का पीछा करने में व्यस्त हैं।’’ शेखावत राजस्थान के जोधपुर से सांसद हैं। शेखावत ने गांधी परिवार पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ बगावत के सुरों से साफ ज़ाहिर है कि राजा के महल में घुटन बहुत है!’’ उन्होंने कहा कि यह गहलोत जी की ज़बरदस्ती की बाड़ेबंदी है, अपनी कमियों को दूसरों पर थोपना, चुने गए विधायकों को भेड़ बकरी समझना और विद्रोह के लिये भाजपा को जिम्मेदार ठहराना।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़