दो खेमों में बंटी राजस्थान सरकार, बन गया है कुशासन का प्रतीक: अर्जुन राम मेघवाल

meghwal
अंकित सिंह । Jul 30 2021 11:54AM

राजस्थान कांग्रेस में जारी उठापटक के बीच सचिन पायलट दिल्ली में हैं। उन्होंने दिल्ली में प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है। वही राजस्थान के प्रभारी अजय माकन राज्य के दौरे पर हैंं। माना जा रहा है कि वह तमाम विधायकों से एक-एक कर बात करेंगे और इसके बाद आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

राजस्थान कांग्रेस में खींचतान लगातार जारी है। यही कारण है कि सरकार को लेकर भी तरह-तरह के बातें कही जा रही है। इन सबके बीच भाजपा ने भी राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद पर तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने तो राजस्थान सरकार को कुशासन का प्रतीक बता दिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार दो खेमों में बटी हुई है। वहां की खेमेबाजी से जनता परेशान हो गई है और वहां की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है, दलित और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा गया है। राजस्थान सरकार कुशासन का प्रतीक बन गया है।

आपको बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में जारी उठापटक के बीच सचिन पायलट दिल्ली में हैं। उन्होंने दिल्ली में प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है। वही राजस्थान के प्रभारी अजय माकन राज्य के दौरे पर हैंं। माना जा रहा है कि वह तमाम विधायकों से एक-एक कर बात करेंगे और इसके बाद आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़