Rajasthan Polls: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, पूर्व सीएम Vasundhara Raje को झालरापाटन से टिकट

vasundhara shah
ANI
अंकित सिंह । Oct 21 2023 2:23PM

भाजपी की दूसरी सूची में कुल 83 नाम हैं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने शुक्रवार को बैठक की, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने पर मंथन हुआ।

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। वापसी की उम्मीद कर रही बीजेपी ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को झालरपाटन से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है, वहीं, सतीश पुनिया को अंबर से मैदान में उतारा है। तारानगर से राजेंद्र राठौड़ और नागौर से ज्योति मिर्धा चुनाव लड़ेंगी। भाजपी की दूसरी सूची में कुल 83 नाम हैं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने शुक्रवार को बैठक की, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने पर मंथन हुआ। 

भाजपा ने अनूपगढ़ से संतोष बावरी, सूरजगढ़ से संतोष अहलावत, बीकानेर पूर्व से सुश्री सिद्धि कुमारी, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल, सोजत से शोभा चौहान, राजसमंद से दीप्ति माहेश्वरी को मैदान में उतारा है। पार्टी ने नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़ से मैदान में उतारने का फैसला किया है, क्योंकि इससे पहले पांच बार के विधायक नरपत सिंह राजवी को विद्याधर नगर सीट से दोबारा टिकट नहीं दिया गया था, जो इसके दिग्गज नेता भैरों सिंह शेखावत के दामाद हैं। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और सीईसी के अन्य सदस्यों ने चर्चा की। इससे पहले, राष्ट्रीय नेताओं ने पिछले कुछ दिन में राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना के अपने प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ गहन विचार-विमर्श किया है और क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान देते हुए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़