Rajasthan: जाली FMGE Certificates का इस्तेमाल करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Rajasthan Police
ANI

डॉ शुभम गुर्जर ने खुद भी फर्जी एफएमजीई प्रमाण पत्र के आधार पर राजीव गांधी अस्पताल, अलवर में और डॉ देवेन्द्र सिंह गुर्जर ने भी इसी गिरोह के माध्यम से नकली प्रमाणपत्र प्राप्त कर राजकीय मेडिकल कॉलेज, दौसा में अपनी इंटर्नशिप पूरी की।

राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन पर जाली फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करके सरकारी अस्पतालों में मेडिकल इंटर्नशिप करने का आरोप है।

अतिरिक्त महानिदेशक एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि विदेश से मेडिकल की डिग्री लेने के बाद भारत में अनिवार्य फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) पास नहीं करने वाले तीन व्यक्तियों को फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

बंसल ने बताया कि एसओजी को सूचना मिली थी कि डॉ पीयूष कुमार त्रिवेदी निवासी दौसा ने एफएमजीई परीक्षा में बार-बार असफल होने के बावजूद एक आपराधिक गिरोह की मदद से फर्जी एफएमजीई प्रमाण पत्र तैयार करवा लिया। इसी फर्जी प्रमाणपत्र के दम पर उसने एनएमसी (एनएमसी) से इंटर्नशिप की अनुमति प्राप्त की और उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज, करौली में इंटर्नशिप के लिए आवंटन भी मिल गया था।

जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद एसओजी ने मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी डॉ पीयूष ने जॉर्जिया से एमबीबीएस की डिग्री ली थी, लेकिन भारत में डॉक्टरी की प्रैक्टिस के लिए अनिवार्य एफएमजीई परीक्षा में वह 2022, 2023 और 2024 में लगातार तीन बार असफल रहा। बार-बार असफल होने पर उसने अपने परिचित डॉ देवेन्द्र सिंह गुर्जर से संपर्क किया।

देवेन्द्र ने अपने साथी डॉ शुभम गुर्जर एवं अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पीयूष को 16 लाख रुपये के बदले फर्जी एफएमजीई प्रमाण पत्र और एनएमसी रजिस्ट्रेशन दिलवाया। एसओजी की गहन जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि यह गोरखधंधा केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं था।

डॉ शुभम गुर्जर ने खुद भी फर्जी एफएमजीई प्रमाण पत्र के आधार पर राजीव गांधी अस्पताल, अलवर में और डॉ देवेन्द्र सिंह गुर्जर ने भी इसी गिरोह के माध्यम से नकली प्रमाणपत्र प्राप्त कर राजकीय मेडिकल कॉलेज, दौसा में अपनी इंटर्नशिप पूरी की। एसओजी ने तीनों आरोपियों डॉ पियूष, डॉ शुभम और डॉ देवेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़