खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी से राजस्थान को मिलेगी नयी पहचान : मुख्यमंत्री शर्मा

CM Sharma
ANI

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी राजस्थानियों की उपलब्धियों और उनके महत्वपूर्ण सामाजिक योगदान के सम्मान में आगामी 10 दिसंबर को जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन करेगी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजस्थान पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है और इसआयोजन से राज्य की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।

शर्मा ने इसके आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह आयोजन खेल के क्षेत्र में राजस्थान को नयी पहचान भी दिलाएगा। ऐसे में इन खेलों का भव्य एवं सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाए ताकि यह पूरे देशभर में मिसाल बन सके।

आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि इस खेल आयोजन के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए नवाचारों को अपनाया जाए। इसके लिए मुख्य आयोजन से पहले पूर्व गतिविधियों के रूप में मैराथन सहित स्कूल-कॉलेज में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं ताकि प्रदेशभर में खेलों के प्रति जागरूकता का संदेश जाए।

एक अन्य बैठक में शर्मा ने प्रवासी राजस्थानी दिवस (10 दिसंबर) के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी राजस्थानियों की उपलब्धियों और उनके महत्वपूर्ण सामाजिक योगदान के सम्मान में आगामी 10 दिसंबर को जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन करेगी। उन्होंने अधिकारियों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़