राजनाथ ने महबूबा के साथ श्रीनगर के एनआईटी मुद्दे पर चर्चा की

राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को फोन करके उनके साथ छात्रों तथा पुलिस के बीच झड़पों का गवाह बने श्रीनगर के एनआईटी की स्थिति पर चर्चा की।

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को फोन करके उनके साथ छात्रों तथा पुलिस के बीच झड़पों का गवाह बने श्रीनगर के एनआईटी की स्थिति पर चर्चा की। सिंह ने ट्वीट किया कि उन्होंने श्रीनगर के एनआईटी में स्थिति के संबंध में जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की। महबूबा ने उन्हें इस मुद्दे पर गौर करने और तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

गृह मंत्री की टेलीफोन पर बातचीत ऐसे समय हुई जब पुलिस और कुछ बाहरी छात्रों के बीच एनआईटी परिसर में मामूली हाथापाई हुई थी। सूत्रों ने कहा कि कुछ छात्र परिसर के बाहर जाना चाहते थे जिसे पुलिस ने रोका जिससे झड़प हुई।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़