IAF के विमान से नेशनल हाईवे पर लैंडिंग करेंगे राजनाथ-गडकरी, जानिए क्या है वजह?

National Highway
अभिनय आकाश । Sep 6 2021 11:02AM

रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश में वायु सेना विमानों की आपातकालीन लैंडिंग के लिए दो ऐसी स्ट्रिप्स का काम पूरा हो चुका है और दो पर काम चल रहा है। वहीं जम्मू और कश्मीर और पश्चिम बंगाल में एक-एक पर काम चल रहा है।

राजस्थान के बाड़मेर में बन रहे नेशनल हाइवे पर भारतीय वायुसेना अपने लड़ाकू विमान भी उतार सकेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 8 सितंबर को भारतीय वायु सेना (आईएएफ ) के लड़ाकू जेट / अन्य विमानों को उतारने के लिए तैयार किए गए रोड स्ट्रीप पर लैंडिंग का मॉक ड्रिल करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि दोनों मंत्री वायु सेना के विमान में सवार होंगे जो 3.5 किमी लंबी रोड स्ट्रीप पर उतरेगी। 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के सत्ता संभालने के बाद जम्मू कश्मीर को छोड़कर देश में कोई बड़ा हमला नहीं हुआ: राजनाथ सिंह

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश में वायु सेना विमानों की आपातकालीन लैंडिंग के लिए दो ऐसी स्ट्रिप्स का काम पूरा हो चुका है और दो पर काम चल रहा है। वहीं जम्मू और कश्मीर और पश्चिम बंगाल में एक-एक पर काम चल रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाड़मेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पट्टी का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों ने आईएएफ कर्मियों के साथ मिलकर किया है। यह पहली रोड स्ट्रीप है जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग पर विकसित किया गया है।

राष्ट्रीय राजमार्गों पर 12 रोड स्ट्रीप बनाने की योजना

ये एक बड़ी परियोजना का हिस्सा है, जिसमें 12 राष्ट्रीय राजमार्गों पर हवाई पट्टियों का विकास शामिल है। परियोजना का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों के दौरान बचाव कार्यों के साथ-साथ आपातकालीन लैंडिंग की सुविधा प्रदान करना है। इससे पहले भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उतर चुके हैं। 2017 में आईएएफ ने 35,000 किलोग्राम C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान के साथ 'आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के एक हिस्से पर टच एंड गो लैंडिंग' की थी। आईएएफ ने अपने मिराज 2000 और सुखोई -30MKI फाइटर जेट्स को यमुना एक्सप्रेसवे और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भी उतारा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़