MP-राजस्थान में विधायक दल के नेताओं का चुनाव करवाएंगे राजनाथ और जेटली

rajnath-jaitley-bjp-observers-for-election-of-legislature-party-leaders-in-mp-rajasthan
[email protected] । Jan 4 2019 10:36AM

भाजपा संसदीय बोर्ड ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपने विधायक दल के नेताओं के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और थावरचंद गहलोत समेत केंद्रीय पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया।

नयी दिल्ली। भाजपा संसदीय बोर्ड ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपने विधायक दल के नेताओं के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और थावरचंद गहलोत समेत केंद्रीय पर्यवेक्षकों को बृहस्पतिवार को नियुक्त किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा ने पत्रकारों को बताया कि बैठक में अन्य शीर्ष नेताओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहे। बोर्ड ने मध्य प्रदेश के लिए सिंह और विनय सहस्रबुद्धे, राजस्थान के लिए जेटली और अविनाश राय खन्ना तथा छत्तीसगढ़ के लिए गहलोत और अनिल जैन को नियुक्त किया।

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ का U-टर्न, नयी व्यवस्था के तहत MP सचिवालय में गाया जाएगा वंदे मातरम्

सहस्रबुद्धे, खन्ना और जैन संबंधित राज्यों में पार्टी के प्रभारी भी हैं। पार्टी पिछले महीने इन तीनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से हार गई थी। नड्डा ने बताया कि राज्यों में विधायक दल की बैठकों की तारीखों पर बाद में निर्णय लिया जाएगा। पार्टी सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति बैठक का मुख्य एजेंडा था। भाजपा सूत्रों ने बताया कि नेतृत्व इन राज्यों में कुछ नए चेहरों को चुन सकता है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अहम भूमिका निभाते रहेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़