पाकिस्तान की आदत है वह आसानी से नहीं सुधरता...लखनऊ से राजनाथ ने पड़ोसी मुल्क को फिर चेताया

Rajnath Singh
ANI
अंकित सिंह । May 20 2025 7:56PM

राजनाथ ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय में काम करते हैं। हम सीमा पार के आतंकवादियों का इलाज करते हैं। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में स्थित आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया तथा बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे। लखनऊ एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के गोमती नगर में डॉ. केएनएस मेमोरियल हॉस्पिटल (मेयो हॉस्पिटल) की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। इस कार्यक्रम को राजनाथ सिंह ने संबोधित भी किया।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के सभी मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर, मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का ऐलान

राजनाथ ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय में काम करते हैं। हम सीमा पार के आतंकवादियों का इलाज करते हैं। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में स्थित आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया तथा बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया। भारतीय सशस्त्र बलों ने कुशल डॉक्टरों और सर्जनों की तरह काम किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक कुशल सर्जन बीमारी की जड़ में अपने औजारों का इस्तेमाल करता है, उसी तरह भारतीय सशस्त्र बलों ने भी आतंकवाद की जड़ में अपने औजारों का इस्तेमाल सटीकता से किया। लेकिन पाकिस्तान की आदत है कि वह आसानी से नहीं सुधरता। 

पाकिस्तान पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि उसने भारत पर हमला करने और नागरिकों को भी निशाना बनाने की कोशिशें शुरू कर दीं। मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्चों को निशाना बनाया गया। भारतीय सशस्त्र बलों की जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तानी सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। जब हम जवाबी कार्रवाई कर रहे थे, तो इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि केवल पाकिस्तान में स्थित आतंकी शिविरों को ही निशाना बनाया जाए और नागरिक क्षेत्रों पर कोई हमला न किया जाए। एक कुशल सर्जन की तरह भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन किया। मैं उन्हें इसके लिए बधाई देता हूं। 

इसे भी पढ़ें: सिंधु जल संधि के निलंबन पर शिवराज ने की बड़ी बैठक, बोले- खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते

उन्होंने कहा कि यह आप सबने भी महसूस किया होगा होगा कि सैनिक और डॉक्टर दोनों के काम और प्रतिबद्धता में काफ़ी समानताएं हैं। दोनों ही आम नागरिकों की रक्षा करते हैं। एक स्वास्थ्य की रक्षा करता है और दूसरा राष्ट्र की रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि इस देश की जनता ने यदि हाल में भारतीय सेनाओं का पराक्रम ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा है तो हमारे डॉक्टर्स और सर्जन्स का साहस और उनकी प्रतिबद्धता को पूरे देश ने कोविड महामारी के दौरान देखा है। सैनिकों की भांति हमारे डॉक्टर्स भी अपनी ड्यूटी, अपने साहस और देश एवं समाज की सेवा के लिए जाने जाते हैं और सम्मान पाते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़