अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों पर जनता का विश्वास नहीं: राजनाथ सिंह

rajnath singh on No confidence Motion
अंकित सिंह । Jul 20 2018 4:50PM

अविश्वास प्रसताव पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस उस लायक ही नहीं है कि हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सके इसलिए वह कई पार्टियों के सहायता से हमसे लड़ रही है।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस उस लायक ही नहीं है कि हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सके इसलिए वह कई पार्टियों के सहायता से हमसे लड़ रही है। देश भर में BJP की कामयाबी की गाथा को गाते हुए कहा कि 2 सीटों वाली पार्टी आज पूरे देश के लोगों का विश्वास जीत रही है। गृह मंत्री ने कहा कि आज भाजपा कश्मीर से लेकर केरल तक अपना विश्वास कायम कर रही है।

उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रसताव लाने पर विपक्ष की नीयत सही नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों पर जनता का विश्वास नहीं रहा। यूपी के पूर्व सीएम रह चुके राजनाथ ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले जनता का मूड पढ़ने में नाकामयाब है।

राजनाथ ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव की कोई जरूरत ही नहीं थी पर हम विपक्ष का सम्मान करते हैं इसलिए इस पर चर्चा के लिए तैयार हुए है। BJP के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम कभी UPA सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर नही आएं पर विपक्ष को पता है कि हमारे पास बहुमत है फिर भी यह लाया जा रहा है।

GST औऱ नोटबंदी के फैसलों को जायज बताते हुए राजनाथ ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर की रेटिंग एजेंसी भारत की तारीफ कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा "आज वह देश के सबसे भरोसेमंद नेता हैं। आज वह पूरे देश का विश्वास बने हुए हैं"।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़