Congress के घोषणा पत्र पर आया Rajnath Singh का बयान, कहा- ये देश को पीछे ले जाएगा

Rajnath Singh
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 9 2024 10:59AM

भारत रक्षा के क्षेत्र में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में उभरा है। सभी हथियार, मिसाइलें, टैंक और गोला-बारूद जो हम आयात करते थे अब निर्यात किए जा रहे हैं। वर्ष 2014 में हम 600 करोड़ रुपये का रक्षा सामान निर्यात करते थे, आज हम 31000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निर्यात कर रहे हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र के बाद पार्टी पर निशाना साधा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाना चाहता है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के घोषणा पत्र से साफ पता चलता है कि ये भारत को पीछे ले जाएगा।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का दृष्टिकोण 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। मेरा मानना है कि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि कांग्रेस का घोषणापत्र भारत को पीछे ले जाएगा। रक्षा के क्षेत्र में भारत की ताकत के बारे में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'भारत रक्षा के क्षेत्र में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में उभरा है। सभी हथियार, मिसाइलें, टैंक और गोला-बारूद जो हम आयात करते थे अब निर्यात किए जा रहे हैं। वर्ष 2014 में हम 600 करोड़ रुपये का रक्षा सामान निर्यात करते थे, आज हम 31000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निर्यात कर रहे हैं। कुछ महीनों में लोगों को पता चल जाएगा कि हम आने वाले समय में कितना निर्यात करने की योजना बना रहे हैं।”

इस दौरान राजनाथ सिंह ने भाजपा सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड और पूर्व की कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंनें कहा कि अगर आप कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को देखें तो रक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे। भारत के दुनिया में एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने को लेकर उन्होंने कहा कि दुनिया देख रही है कि भारत दुनिया में एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है।

इस दौरान उन्होंने आतंकवाद की बार-बार हो रही घटनाओं के लिए कांग्रेस की जमकर आलोचना भी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान आतंकवाद की कई घटनाएं हुईं और वे कहते थे कि देश में आतंकवाद की ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं। आपने देखा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने मजबूती और गंभीरता से आतंकवाद की समस्या को लगभग खत्म कर दिया है।''

आतंकवाद से निपटने में भाजपा की उपलब्धि का बखान करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ''पहले देश के विभिन्न राज्यों में आतंकवाद की खबरें आती थीं। आज कश्मीर को छोड़ दें तो आतंकवाद की घटनाएं एक या दो महीने में कभी-कभार ही सामने आती हैं।' पाकिस्तान की ओर से सीमा पार विद्रोह की घटनाओं की ओर इशारा करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, 'यहां तक कि हमारे पड़ोसी देश भी जानते हैं कि हम वह भारत नहीं हैं जो पहले के समय में था। अगर कोई हमें धमकाता है तो हम कड़ा जवाब देने में सक्षम हैं।”

कांग्रेस के 'न्याय पत्र' पर अंतिम शब्द देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, "मैं कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में बस इतना कहना चाहता हूं कि यह एक प्रतिगामी दस्तावेज है। भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र प्रगतिशील हैं। इनमें एक महत्वपूर्ण अंतर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़