राजनाथ सिंह का Pak पर बड़ा बयान: ऑपरेशन सिंदूर का दर्द अब तक नहीं भूला पाकिस्तान

Rajnath Singh
ANI
अंकित सिंह । Oct 22 2025 7:54PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान आज भी उस दर्द को नहीं भूला है। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने हेतु भारतीय सेना में किए गए साहसिक सुधारों, जैसे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) पद के सृजन और हाइब्रिड युद्ध की बदलती प्रकृति पर प्रकाश डाला।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान उस दर्द को नहीं भूला है और कहा कि युद्धों ने एक मिश्रित और विषम रूप धारण कर लिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला (सेवानिवृत्त) की पुस्तक 'सिविल मिलिट्री फ्यूजन एज अ मेट्रिक ऑफ नेशनल पावर एंड कॉम्प्रिहेंसिव सिक्योरिटी' के विमोचन समारोह में भाग लेते हुए यह टिप्पणी की। 

इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह का सुरक्षा एजेंसियों को मंत्र: संसाधनों का इष्टतम उपयोग और बेहतर समन्वय ही राष्ट्र की ढाल

राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय सेना में किए गए "साहसिक और निर्णायक" सुधारों पर भी प्रकाश डाला, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद का सृजन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि  अब युद्ध केवल सीमाओं पर ही नहीं लड़े जाते, बल्कि उन्होंने एक संकर और विषम रूप ले लिया है...पारंपरिक रक्षा दृष्टिकोण अब लागू नहीं होता...हमारी सरकार ने भविष्य के लिए तैयार और मजबूत सशस्त्र बलों के निर्माण के लिए कई साहसिक और निर्णायक सुधार भी किए हैं। ये सुधार भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ हमारी सामरिक स्वायत्तता भी सुनिश्चित करते हैं। इन ऐतिहासिक कदमों में से एक था चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद का सृजन। 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने घरेलू रक्षा उत्पादन में वृद्धि और भारत के तेज़ी से रक्षा क्षेत्र में विनिर्माण केंद्र बनने का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, हमने तीनों सेनाओं के बीच असाधारण एकजुटता और एकीकरण देखा... ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को चकनाचूर कर दिया है, और आज भी वह उस दर्द को नहीं भूला है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक को पढ़ने से मुझे जो मुख्य सीख मिली है, वह यह है कि नागरिक-सैन्य एकीकरण को केवल एकीकरण के रूप में नहीं, बल्कि एक रणनीतिक प्रवर्तक के रूप में देखा जाना चाहिए... यह प्रक्रिया अब भारत में तेज़ी से आगे बढ़ रही है... हमने रक्षा विनिर्माण और सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा दिया है।

इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह की सीधी चेतावनी: ब्रह्मोस की जद में पाकिस्तान की हर इंच ज़मीन, कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस ट्रेलर!

उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देते हुए, हमने शिक्षा जगत के साथ उद्योग जगत की साझेदारी भी बढ़ाई है। आज, हम रक्षा क्षेत्र के लिए एक विनिर्माण केंद्र के रूप में तेज़ी से उभर रहे हैं... घरेलू रक्षा उत्पादन अब कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है। इसमें से निजी क्षेत्र का योगदान लगभग 33,000 करोड़ रुपये है। सरकार ने इस पुस्तक में दिए गए कई सुझावों पर अमल शुरू कर दिया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़