Rajnath Singh ने मुख्यमंत्री आवास में मालीवाल पर हमले को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा

 Rajnath Singh
official X account

नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में लौटेंगे। उन्होंने कहा, भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जेल में बंद किसी मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह वहीं से सरकार चलाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने जेल से अपनी सरकार चलाने पर जोर देकर दिल्ली के लोगों को निराश किया है।

रक्षा मंत्री ने आप की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल पर मुख्यमंत्री आवास में कथित हमले को लेकर भी केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार योगेन्द्र चंदोलिया के समर्थन में रोड शो किया।

सिंह ने यह भी कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन 400 से अधिक सीट जीतेगा और नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में लौटेंगे। उन्होंने कहा, भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जेल में बंद किसी मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह वहीं से सरकार चलाएगा। हमने घर से काम, ऑफिस से काम के बारे में सुना है लेकिन यह पहली बार है कि हम जेल से काम देख रहे हैं।

केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को निराश किया है। सिंह ने मालीवाल प्रकरण पर कहा, ‘‘ शीशमहल (दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास का संदर्भ) में एक महिला को पीटा गया और केजरीवाल ने इसके बारे में एक शब्द भी नहीं बोला। उनके जिस पीए पर आरोप है, वह लखनऊ में उनके साथ देखा गया था, जहां से मैं चुनाव लड़ रहा हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़