जापान और दक्षिण कोरिया की पांच दिवसीय यात्रा पर जाएंगे राजनाथ सिंह

rajnath-singh-will-go-on-a-five-day-visit-to-japan-and-south-korea
[email protected] । Aug 30 2019 9:26AM

जापान द्वारा भारत को यूएस-2 ऐम्फिबीअस विमान की आपूर्ति के काफी समय से लंबित मुद्दे पर भी दोनों पक्षों में विचार-विमर्श की उम्मीद है।

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्विपक्षीय रणनीतिक रिश्तों को बढ़ाने और प्रमुख सैन्य मंचों पर सह-विकास की संभावनाओं को तलाशने के लिए रविवार से पांच दिनों की जापान और दक्षिण कोरिया यात्रा पर रवाना होंगे। अधिकारियों ने कहा कि सिंह पहले तोक्यो जाएंगे जहां वह जापान के अपने समकक्ष तकेशी इवाया और प्रधानमंत्री शिंजो आबे से वार्ता करेंगे।

इसे भी पढ़ें: पाक को राजनाथ का जवाब, आपके वजूद का सम्मान लेकिन कश्मीर मामले में सुने जाने का कोई हक नहीं

जापान द्वारा भारत को यूएस-2 ऐम्फिबीअस विमान की आपूर्ति के काफी समय से लंबित मुद्दे पर भी दोनों पक्षों में विचार-विमर्श की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रक्षा मंत्री की जापान यात्रा के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के तमाम पहलुओं की समीक्षा की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: PoK पर पाक ने कर रखा है अवैध कब्जा, राजनाथ ने पूछा- कश्मीर तुम्हारा कब था ?

तोक्यो से चार सितंबर को सिंह दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल जाएंगे जहां वह देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से वार्ता करेंगे। अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कोरिया की यात्रा का मकसद रक्षा सहयोग में नए क्षेत्रों का पता लगाना है, जिसमें सैन्य हार्डवेयर का मिलजुलकर निर्माण करना शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़