राजनाथ का ममता पर निशाना, कहा- अहंकार से नहीं बल्कि संविधान से चलती है सरकार

Rajnath
अंकित सिंह । Apr 13 2021 5:21PM

राजनाथ सिंह ने कहा कि TMCसमाज को बांटना और तोड़ना चाहती है। कौन जवाब देगा इसका? आपके द्वारा इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। जय श्री राम के नारे से ममता बनर्जी नाराज हो जाती है। इससे नाराज होने की क्या ज़रूरत है?

केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पश्चिम बंगाल के स्वरूपनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजनाथ सिंह ने कहा कि TMCसमाज को बांटना और तोड़ना चाहती है। कौन जवाब देगा इसका? आपके द्वारा इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। जय श्री राम के नारे से ममता बनर्जी नाराज हो जाती है। इससे नाराज होने की क्या ज़रूरत है?

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि मैं ममता दीदी से कहना चाहता हूं कि सरकार अहंकार से नहीं संविधान से चलती है। प्रधानमंत्री जो योजना लागू करते हैं ममता बनर्जी उसे यहां लागू नहीं होने देती। वे कहती हैं कि इसका श्रेय मोदी को चला जाएगा। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में चार चरण के चुनाव हो गए हैं जबकि 4 बचे हुए चरणों के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर 24 घंटे के चुनाव प्रचार का प्रतिबंध लगाया है। वहीं भाजपा नेता राहुल सिन्हा को भी 48 घंटे के लिए चुनावी प्रचार से रोका गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़