UP Election 2022 । राजनाथ का तंज, कांग्रेस के पास ना राशन है, ना सुशासन है, इनके पास केवल भाषण है

rajnath singh chandauli
अंकित सिंह । Mar 4 2022 8:16PM

राजनाथ ने दावा किया कि इस बार मेरा राजनीतिक अनुभव यह बता रहा है कि जनता नया इतिहास उत्तर प्रदेश में लिखने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है। इसके साथ ही राजनाथ ने कहा कि मां लक्ष्मी ना तो साइकिल पर आती है और ना ही हाथी पर आती हैं मां लक्ष्मी कमल पर आती हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए प्रचार लगातार जारी है। शुक्रवार को पूर्वांचल के कई हिस्सों में राजनीतिक दिग्गजों ने प्रचार अभियान को जारी रखा। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी चंदौली में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस के पास ना राशन है, ना सुशासन है, इनके पास केवल भाषण है। जब चुनाव आ जाता है तो चार महीने पहले ये लोग घूमने लग जाते हैं और जब चुनाव ख़त्म हो जाता है, तो ये लोग विदेश चले जाते हैं। ये कैसे देश की राजनीति करेंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश पर हमला करते हुए राजनाथ ने कहा कि वह कहते हैं कि हम पक्के समाजवादी हैं लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि समाजवादी का मतलब जनता को भय भूख और भ्रष्टाचार से निजात दिलवाना होता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को भूख से मुक्ति दिलाई है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को भय से मुक्त किया है। राजनाथ ने दावा किया कि इस बार मेरा राजनीतिक अनुभव यह बता रहा है कि जनता नया इतिहास उत्तर प्रदेश में लिखने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है। इसके साथ ही राजनाथ ने कहा कि मां लक्ष्मी ना तो साइकिल पर आती है और ना ही हाथी पर आती हैं मां लक्ष्मी कमल पर आती हैं। राजनाथ सिंह की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के गुंडे-माफिया लगातार पलायन कर रहे हैं। उन्हें फिर से दोबारा मुख्यमंत्री बनाए ताकि माफियाओं पर कार्रवाई जारी रह सके।

इसे भी पढ़ें: पहले मेगा रोड शो, फिर बाबा विश्वनाथ के दर्शन, क्या मोदी के दम पर 2017 का करिश्मा दोहरा पाएगी भाजपा?

राजनाथ ने कहा कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई अगर आगे बढ़ जाती है तो संकट और गहरा होगा। तेल, गैस ज्यादातर देशों को रूस से जाता है। ये बड़े-बड़े देश हैं, इनकी अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है तो इसका खामियाजा सारी दुनिया को भुगतना पड़ता है। भारत इससे अछूता नहीं रहेगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए प्रचार लगातार जारी है। अब तक छह चरण के चुनाव हो चुके हैं। सातवें चरण के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सातवें चरण में वाराणसी समेत कई जिलों में मतदान होने हैं। इसको लेकर लगातार प्रचार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, मायावती, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी लगातार पूर्वांचल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़