अरे काहे का राम-लक्ष्मण, छोटे भाई को मर्यादा देखनी चाहिए, तेज प्रताप के बयान पर तूफान!

Tej Pratap
@TejYadav14
अभिनय आकाश । Oct 3 2025 5:44PM

तेज प्रताप ने कहा कि छोटा भाई होने के नाते उसे मर्यादा का पालन करना चाहिए, जैसा लक्ष्मण ने राम के मामले में किया था। वह जयचंद जैसे लोगों के बहकावे में आ रहा है।

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से कहा कि वे उन्हें वह सम्मान दिखाएं जो भगवान राम को लक्ष्मण से मिला था। हसनपुर के विधायक, जिन्होंने अब अपनी पार्टी जन शक्ति जनता दल बना ली है, से गुरुवार को तेजस्वी के इस आरोप के बारे में पूछा गया था कि राजद में रहते हुए वह अपने करीबी सहयोगियों को बागी उम्मीदवार के रूप में खड़ा करवाते थे। तेज प्रताप ने कहा कि छोटा भाई होने के नाते उसे मर्यादा का पालन करना चाहिए, जैसा लक्ष्मण ने राम के मामले में किया था। वह जयचंद जैसे लोगों के बहकावे में आ रहा है। 

इसे भी पढ़ें: लालू-राबड़ी नहीं! तेज प्रताप ने बताया पोस्टर से 'गायब' होने का बड़ा कारण, तेजस्वी पर निशाना

राजद में रहते हुए तेज प्रताप का अपने छोटे भाई के करीबी सहयोगियों जैसे राज्यसभा सांसद संजय यादव के साथ झगड़ा चल रहा था, जिनकी तुलना वे जयचंद से करते रहे हैं। आपको बता दें कि प्रारंभिक मध्यकालीन हिंदू राजा थे और जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अफगान आक्रमणकारी मुहम्मद गौरी को अपने प्रतिद्वंद्वी पृथ्वीराज चौहान से बदला लेने में मदद की थी। तेजप्रताप ने स्पष्ट किया कि वह महुआ से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, जो तेजस्वी की राघोपुर सीट से सटा हुआ निर्वाचन क्षेत्र है और जहां से उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनावों में पदार्पण किया था। 

इसे भी पढ़ें: पवन सिंह की एनडीए में वापसी तय, कुशवाहा से सुलह; भाजपा ने बिछाई नई सियासी बिसात

आरएसएस के शताब्दी समारोह पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आरएसएस ने स्वतंत्रता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं निभाई थी। हम महात्मा गांधी के अनुयायी हैं। उन्होंने मैं मुहम्मद से प्रेम करता हूँ" विवाद पर भी नाराजगी जताते हुए कहा, "मेरे पास पवित्र कुरान की एक प्रति है। मैं पैगंबर का बहुत सम्मान करता हूँ। जो लोग विवाद खड़ा कर रहे हैं, वे केवल माहौल खराब कर रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़