राज्यसभा में स्वामी ने उठाया राम मंदिर निर्माण का मुद्दा
राज्यसभा में आज भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा उठाया और कहा कि उच्चतम न्यायालय में इस मुद्दे पर रोजाना आधार पर सुनवाई होनी चाहिए।
राज्यसभा में आज भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा उठाया और कहा कि उच्चतम न्यायालय में इस मुद्दे पर रोजाना आधार पर सुनवाई होनी चाहिए। उन्होंने इस विषय पर सदन में चर्चा कराए जाने की भी मांग की। स्वामी ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि यह आवश्यक है कि राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर सदन में चर्चा हो। उन्होंने कहा कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि हम कानूनी तरीके से इसका समाधान निकालेंगे। उन्होंने कहा कि यह सभी दलों को स्वीकार्य भी है।
स्वामी ने कहा कि यह मामला अभी उच्चतम न्यायालय में लंबित है। उन्होंने कहा कि वह आसन के जरिए सरकार से मांग करते हैं कि उनके विधि अधिकारी उच्चतम न्यायालय जाएं और मामले की रोजाना आधार पर सुनवाई का अनुरोध करें जैसा उन्होंने उच्च न्यायालय में किया था। स्वामी ने मांग की कि इस मुद्दे पर सदन में भी चर्चा होनी चाहिए।
शून्यकाल में ही कांग्रेस के पीएल पुनिया ने डीएवीपी की नयी विज्ञापन नीति का जिक्र करते हुए दावा किया कि यह लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के लिए प्रतिकूल है। उन्होंने कहा कि इस नीति में विज्ञापन के लिए जिन शर्तों का जिक्र किया गया है, वे न्यायसंगत नहीं हैं और उस पर फिर से विचार किया जाना चाहिए।
जदयू के हरिवंश ने एक सरकारी बैंक की चंडीगढ़ शाखा में एक अधिकारी द्वारा 302 करोड़ रूपए की कथित हेराफेरी किए जाने का मुद्दा उठाया और मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।
सपा के रवि प्रकाश वर्मा ने पोर्नोग्राफी और ड्रग से जुड़े संगठित अपराध का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में महिलाएं इसकी शिकार होती हैं। उन्होंने कहा कि भोली भाली लड़कियों को फंसा कर उनका वीडियो बना लिया जाता है। उन्होंने कहा कि कई ऐसी एजेंसियां हैं जो 20 से 25 हजार रूपए में इन वीडियो को खरीद लेती हैं। उन्होंने सरकार से इस संबंध में सक्रिय कदम उठाने की मांग की।
उपसभापति पीजे कुरियन ने भी इसे गंभीर मुद्दा बताया और कहा कि सरकार को इस पर गौर करना चाहिए। शून्यकाल में ही इनेलो के राम कुमार कश्यप ने सांसद निधि (एमपीलैड) से जुड़ा एक मुद्दा उठाते हुए मांग की कि इसके तहत मौजूदा संपत्ति के रखरखाव पर भी खर्च किए जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान नियम के तहत सांसद निधि का खर्च संपत्ति के रखरखाव पर नहीं किया जा सकता।
कांग्रेस सदस्य एस कुजूर ने पिछले दिनों असम में हुए उग्रवादी हमले का मुद्दा उठाया और उग्रवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने की मांग की। उनकी ही पार्टी के रिपुन वोरा ने दावा किया कि ऐसे हमले के संबंध में पहले से ही खुफिया जानकारी थी लेकिन राज्य सरकार ने उस पर कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस हमले के करीब 45 मिनट बाद वहां पहुंची। मनोनीत सदस्य केटीएस तुलसी ने देश में किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्या का मुद्दा उठाया और उनके संकट को दूर किए जाने पर बल दिया। वहीं कांग्रेस की छाया वर्मा ने छत्तीसगढ़ में करीब 35 लाख राशनकार्ड निरस्त किए जाने का मुद्दा उठाया। अन्नाद्रमुक के एके सेल्वाराज ने तमिलनाडु की एक पाइपलाइन परियोजना से जुड़ा मुद्दा उठाया और कहा कि इससे किसानों को भारी नुकसान होगा।
अन्य न्यूज़