रविशंकर प्रसाद का दावा, बिहार में NDA का संकट दूर हो जायेगा

बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रसाद ने हालांकि उन लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया जिन्हें भाजपा अध्यक्ष ने इस कार्य के लिये अधिकृत किया है। उन्होंने हालांकि जोर देकर कहा कि राजग में सभी चीजें सहमति के आधार पर सुलझ जायेंगी और विधानसभा चुनाव में राजग को दो तिहाई बहुमत मिलेगा।
रविशंकर प्रसाद से संवाददाताओं ने चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी के रूख के बारे में पूछा था जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह 243 सीटों में से 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने और जदयू तथा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हम पार्टी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करने पर अड़ी है। लोजपा नेताओं के अनुसार, पार्टी ने अपने संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है जिसमें 143 उम्मीदवारों के बारे में चर्चा की जाएगी जिन्हें वह खड़ा करना चाहती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने अपने बयान में कहा, ‘‘अगली सरकार को हमारे बिहार प्रथम, बिहारी प्रथम के दृष्टि पत्र को लागू करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें (नीतीश कुमार के) सात निश्चय स्वीकार नहीं हैं।’’बिहार के लगभग 15.73 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत साढ़े पांच हज़ार करोड़ रूपये उनके बैंक खातों में दिए गए हैं।देश भर के किसानों को लगभग ₹94 हज़ार करोड़ इस योजना के तहत दिए गए हैं जिसमें से सिर्फ कोरोना में किसानों के खाते में ₹38 हज़ार करोड़ भेजे गए हैं pic.twitter.com/54SMFehDcD
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 2, 2020
इसे भी पढ़ें: बिहार में नहीं सुलझ रही गठबंधन की गांठ, NDA और महागठबंधन में घमासान जारी
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के करीब आने के बीच राज्य में सत्तारूढ़ राजग गठबंधन और विपक्षी राजद नीत महागठबंधन की तस्वीर अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। विपक्षी गठबंधन में भी राजद और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर खींचतान जारी है। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा हाल ही में महागठबंधन से अलग हो गई और उसने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है।
अन्य न्यूज़












