टिकट बंटवारे पर JDU में बगावत तेज: सांसद इस्तीफे को तैयार, विधायक धरने पर बैठे!

JDU
ANI
अंकित सिंह । Oct 14 2025 12:57PM

जदयू सांसद अजय मंडल ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए टिकट वितरण में अपनी अनदेखी और स्थानीय नेतृत्व की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की अनुमति मांगी है। यह घटनाक्रम पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष और सीट बंटवारे पर आंतरिक संघर्ष को उजागर करता है, जिससे जेडीयू की चुनौतियां बढ़ रही हैं।

भागलपुर से जदयू सांसद अजय कुमार मंडल ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपने संसदीय पद से इस्तीफा देने की अनुमति मांगी। पत्र में उन्होंने टिकट वितरण प्रक्रिया पर कड़ी नाराजगी जताई और संगठन पर स्थानीय नेतृत्व की अनदेखी का आरोप लगाया। मंडल ने कहा कि पिछले 20-25 वर्षों से संगठन और जनता की सेवा करने के बावजूद, बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उनके निर्वाचन क्षेत्र में टिकट वितरण से संबंधित मामलों में उनकी राय को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Bihar Assembly Election | बिहार NDA में सीटों पर बवंडर! JDU के गढ़ छीने जाने से नीतीश नाराज, BJP लिस्ट अटकी

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि पार्टी के भीतर कुछ लोग उनसे सलाह लिए बिना उनके लोकसभा क्षेत्र में टिकट बांट रहे हैं और संगठन के भीतर समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। इस बीच, जदयू के मौजूदा विधायक गोपाल मंडल ने मंगलवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 1 अणे मार्ग स्थित सरकारी आवास के बाहर धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें विधानसभा का टिकट देने से इनकार करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा, "मैं मुख्यमंत्री से मिलने आया हूँ और जब तक उनसे मिलकर टिकट मिलने का आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक यहीं बैठा रहूँगा। मैं उनका इंतज़ार करूँगा और मुझे विश्वास है कि मेरा टिकट नहीं काटा जाएगा।"

इसे भी पढ़ें: Bihar Assembly Election | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में सियासी ड्रामा, Lalu Prasad Yadav ने बांटे सिंबल फिर वापस लिए!

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर तनाव बढ़ गया है, जहाँ जनता दल यूनाइटेड ने अपने कई गढ़ों को अपने गठबंधन सहयोगियों के हाथों गँवाने पर असंतोष व्यक्त किया है। एक बड़ा विवाद सहरसा ज़िले की सोनबरसा सीट पर है। वर्तमान में जेडीयू नेता और राज्य मंत्री रत्नेश सदा के पास यह सीट कथित तौर पर चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दे दी गई है। जेडीयू ने सोनबरसा से सदा को अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिया था, और इसे एलजेपी (आरवी) को देने का फ़ैसला पार्टी को रास नहीं आया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़