भदोही में नाबालिग किशोरी के यौन उत्पीड़न का आरोपी रिश्तेदार गिरफ्तार

sexually assault
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मांगलिक ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि उसके मौसा अक्सर उसके घर पहुंच जाते थे और अश्लील वीडियो देखने को मजबूर करने के साथ ही अश्लील हरकतें करते थे।

भदोही जिले की ज्ञानपुर थाना पुलिस ने एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी का यौन उत्पीड़न करने और धमकी देने के आरोप में उसके मौसा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भदोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने तहरीर के हवाले से बताया कि नाबालिग किशोरी पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले से यहां सुरयावा थानाक्षेत्र के दानूपुर पूरब पट्टी गांव में रहने वाली मौसी के घर के पास स्थित एक गांव में किराए के मकान में पिछले साल सितंबर से रह रही है।

मांगलिक ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि उसके मौसा अक्सर उसके घर पहुंच जाते थे और अश्लील वीडियो देखने को मजबूर करने के साथ ही अश्लील हरकतें करते थे।

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने इसे लेकर 30 जनवरी को जिले के ज्ञानपुर थाने में तहरीर दी थी। मांगलिक ने बताया कि किशोरी की तहरीर पर आरोपी अर्जुन सिंह उर्फ रणविजय सिंह (44) के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़