Prabhasakshi NewsRoom। CDS रावत को याद कर बोले PM मोदी- भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं

PM Modi
अंकित सिंह । Dec 11 2021 6:48PM

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से राज्यपाल बनाम ममता सरकार होता दिखाई दे रहा है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र को लेकर टीएमसी और राज्यपाल जगदीप धनकड़ के बीच वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है। इन सब के बीच एक बार फिर से जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत को याद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे। लेकिन यह भी बताएंगे कि कैसे पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से राज्यपाल बनाम सरकार शुरू हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार किसान हितैषी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल प्रधानमंत्री नहीं पर जनता के प्रधान सेवक भी है --राकेश शर्मा

CDS रावत PM मोदी ने किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में थे। बलरामपुर में उन्होंने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में जनरल बिपिन रावत को याद कर भावुक हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत दुख में हैं लेकिन दर्द सहते हुए भी ‘हम ना अपनी गति रोकते हैं और न प्रगति’। मोदी ने कहा प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत की मौत देश के लिए एक क्षति है। उन्होंने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल देवरिया में जन्मे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा कि भारत के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत का जाना हर भारत प्रेमी के लिये, हर राष्ट्रभक्त के लिये बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि जनरल रावत कितने जाबांज थे, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कितनी मेहनत कर रहे थे, पूरा देश उसका साक्षी रहा है। मोदी ने कहा कि देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान और तीनों सेनाओं में तालमेल सुदृढ़ करने का अभियान, तेजी से आगे बढ़ता रहेगा। जनरल बिपिन रावत, आने वाले दिनों में, अपने भारत को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ते हुए देखेंगे। साथ ही कहा ‘भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं।’ 

बंगाल में राज्यपाल बनाम सरकार

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से राज्यपाल बनाम ममता सरकार होता दिखाई दे रहा है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र को लेकर टीएमसी और राज्यपाल जगदीप धनकड़ के बीच वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है। इन सब के बीच एक बार फिर से जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है। जगदीप धनखड़ ने साफ तौर पर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को लेकर जिस तरह की टिप्पणी कर रही हैं, वह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल देश की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब निर्णय लिया गया है कि सीमा सुरक्षा बल 50 किलोमीटर की सीमा में काम करेगी तो फिर मुख्यमंत्री 15 किलोमीटर रेंज की बात क्यों करती है? मुख्यमंत्री की बात से स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के बीच समस्या पैदा हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: हिंदू आस्‍था-सभ्‍यता के ब्रांड अंबेसडर PM मोदी, अहिल्याबाई होल्कर के पदचिन्हों पर चलते हुए कराया इन मंदिरों का जीणोद्धार

राहुल का सरकार पर हमला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत ‘साल 2016 से 2019 दौरान आवंटित राशि में करीब 80 प्रतिशत मीडिया प्रचार पर खर्च किए जाने’ का उल्लेख करने वाली एक संसदीय समिति की रिपोर्ट को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘छवि बचाओ, फोटो छपवाओ’ ही भाजपा का असली नारा है। उन्होंने संसदीय समिति की रिपोर्ट से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘भाजपा का असली नारा - छवि बचाओ, फ़ोटो छपवाओ!’’ गौरतलब है कि लोकसभा में पेश ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के विशेष संदर्भ में शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं को शक्तियां प्रदान करने संबंधी भाजपा सांसद हीना गावित की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘समिति को यह बात भी देखने को मिल रहा है कि 2016 से 2019 की अवधि के दौरान जारी की गई 446.72 करोड़ रूपये में मीडिया प्रचार पर 78.91 प्रतिशत राशि खर्च की गई है और यह देखकर समिति बिल्कुल भी प्रसन्न नहीं है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़