आरजी कर अस्पताल घटना: सीबीआई ने पूर्व प्राचार्य के नार्को टेस्ट के लिए अदालत में याचिका दायर की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 21 2024 6:40AM
सीबीआई ने शुक्रवार को सियालदह अदालत में अपने बयान में कहा कि घोष जांचकर्ताओं के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट पहले ही हो चुका है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के बलात्कार और हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष का नार्को टेस्ट कराने पर विचार कर रहा है।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सीबीआई ने शुक्रवार को सियालदह अदालत में अपने बयान में कहा कि घोष जांचकर्ताओं के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट पहले ही हो चुका है।
सीबीआई ने अदालत को यह भी बताया कि केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की रिपोर्ट में उनके कुछ बयानों को भ्रामक बताया गया है। यदि अदालत अनुमति देती है तो पुलिस घोष को नार्को टेस्ट के लिए गुजरात ले जाने की योजना बना रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़