Muzaffarnagar Lok Sabha Seat पर RLD के समर्थन ने डॉ. संजीव बाल्यान की राह कर दी है आसान

Muzaffarnagar Lok Sabha Constituency
ANI

भाजपा ने तीसरी बार अपने सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बाल्यान पर भरोसा जताया है। वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ने पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक को मैदान में उतारा है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से रियल एस्टेट कारोबारी दारा सिंह प्रजापति चुनाव मैदान में हैं।

प्रभासाक्षी की चुनावी यात्रा आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पहुँची। अपने गन्ने और गुड़ की मिठास के लिए जाने जाना वाला यह क्षेत्र 2013 के दंगों के कारण सुर्खियों में रहा था। उस समय यहां दो समुदायों के संबंधों में खटास आ गयी थी। लेकिन 2014 में आई मोदी सरकार ने इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इसे विकास की कई परियोजनाएं दीं जिससे यह क्षेत्र अब स्मार्ट सिटी बनने का संकल्प लेकर चल रहा है। दिल्ली से जहां पहले मुजफ्फरनगर की सड़क मार्ग से दूरी पांच घंटे होती थी वह अब मात्र दो घंटे की हो गयी है जिससे लोगों को काफी सुविधा हुई है।

यहां भाजपा ने तीसरी बार अपने सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बाल्यान पर भरोसा जताया है। वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ने पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक को मैदान में उतारा है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से रियल एस्टेट कारोबारी दारा सिंह प्रजापति चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा को झटका लगा था लेकिन हाल ही में राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन का फायदा यहां भाजपा प्रत्याशी को होता हुआ दिख रहा है। तमाम ग्रामीणों ने हमसे बातचीत में कहा कि जयंत चौधरी जहां कहेंगे हम वोट वहीं देंगे और अब वह चूंकि भाजपा के साथ हैं तो हमारी सारी नाराजगी भाजपा से दूर हो गयी है और इस चुनाव में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ ही देंगे।

इसे भी पढ़ें: Gautam Buddha Nagar Seat: महेश शर्मा की नजर लगातार तीसरी जीत पर, BJP का रहा है दबदबा

मुजफ्फरनगर में हमने महिलाओं से बातचीत की तो वह इस बात से खुश नजर आईं कि सुरक्षा के हालात में पहले की अपेक्षा बहुत सुधार हुआ है और अब वह बिना किसी डर के शाम को या रात को भी कहीं आ जा सकती हैं। महिलाओं ने कहा कि दिल्ली में मोदी बैठे हैं और यूपी में योगी बैठे हैं तो हमें किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। महिलाओं ने यह भी कहा कि हमें मोदी सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बिचौलिये या रिश्वत दिये हुए मिल रहा है जोकि बताता है कि भारत में कितना बड़ा बदलाव आ चुका है।

हमने अपनी ग्राउण्ड रिपोर्टों को कवर करने के दौरान यह भी पाया कि सांसद के तौर पर संजीव बाल्यान जनता के लिए हमेशा सुलभ रहते हैं और सबके सुख दुख के साथी हैं। जनता इस बात को मानती है कि संजीव बाल्यान ने सड़कों के मामले में इस क्षेत्र की दशा-दिशा बदल दी है। लोगों से बातचीत के दौरान एक बात और उभर कर आई कि कई मायनों में यूपी में प्रधानमंत्री मोदी से ज्यादा मुख्यमंत्री योगी लोकप्रिय दिखे। डबल इंजन सरकार की बात करते ही सब योगी-योगी का शोर मचाते दिखे। जनता का कहना था कि यह चुनाव जाति या धर्म के आधार पर नहीं हो रहा है बल्कि विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने और राष्ट्रवाद के नाम पर हो रहा है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के आगे कोई नहीं टिक पायेगा।

-नीरज कुमार दुबे

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़