Road Accident : आरोपी कंटेंट राइटर नोएडा में गिरफ्तार

Road accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान पटना के रहने वाले फ्रीलांस कंटेंट राइटर पीयूष कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में किराये के फ्लैट पर रहता था।

तेजी और लापरवाही से कार चलाते हुए कंपनी से लौट रहे आठ कर्मचारियों को टक्कर मारकर घायल करने वाले चालक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी थी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हुये इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल ने मंगलवार की रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, दो अन्य घायल की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान पटना के रहने वाले फ्रीलांस कंटेंट राइटर पीयूष कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में किराये के फ्लैट पर रहता था।

उन्होंने बतायाकि हादसे के बाद वह बिहार चला गया था, किसी काम से जब वह दोबारा नोएडा आया तो मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने उसे सेक्टर-91 स्थित पार्क से गिरफ्तार कर लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़