रॉबर्ट वाड्रा ने कोर्ट में अर्जी दाखिलकर मांगें मामले से जुड़े दस्तावेज

नयी दिल्ली। धनशोधन के मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में अर्जी दाखिल कर जांच एजेंसी से मामले से जुड़े दस्तावेजों की प्रतियां मांगीं। वरिष्ठ अधिवक्ता के टी एस तुलसी के जरिए दाखिल वाड्रा की अर्जी पर सुनवाई के लिए विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने 25 फरवरी की तारीख तय की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा से ईडी दिल्ली और जयपुर में कई बार पूछताछ कर चुका है।
इसे भी पढ़ें: धनशोधन मामले में ED ने रॉबर्ट वाड्रा से की तीन घंटे पूछताछ
वाड्रा के खिलाफ विदेश में कथित अवैध संपत्ति खरीदने और राजस्थान के बीकानेर में एक कथित जमीन घोटाले से जुड़े मामले में धनशोधन की जांच चल रही है। अदालत ने 16 फरवरी को वाड्रा को दो मार्च तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी।
Robert Vadra moves Delhi's Patiala House Court with an application to seek copy of the documents in possession of Enforcement Directorate (ED), in connection with money laundering case. Court has issued notice to ED, next hearing in the case is on 25th Feb. (File pic) pic.twitter.com/qSlUg53Zo2
— ANI (@ANI) February 23, 2019
अन्य न्यूज़