ED ऑफिस पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ

Robert Vadra
ANI
अंकित सिंह । Jul 14 2025 12:19PM

केंद्रीय जांच एजेंसी तीन अलग-अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में उनकी जांच कर रही है, जिनमें यह मामला भी शामिल है। अन्य दो मामले ज़मीन सौदों में कथित अनियमितताओं से संबंधित हैं। 63 वर्षीय भंडारी 2016 में आयकर विभाग द्वारा दिल्ली में छापेमारी के तुरंत बाद लंदन भाग गया था।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के व्यवसायी पति रॉबर्ट वाड्रा ब्रिटेन स्थित हथियार सलाहकार संजय भंडारी से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यवसायी का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा। 56 वर्षीय वाड्रा को एजेंसी ने पिछले महीने गवाही देने के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने विदेश यात्रा के कारण अपने समन को स्थगित करने का अनुरोध किया था।

इसे भी पढ़ें: हम ऐसे सूत्र को मूत्र समझते है...मीडियाकर्मियों से ये क्या बोल गए तेस्जवी, BJP ने बताया अशिक्षित

केंद्रीय जांच एजेंसी तीन अलग-अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में उनकी जांच कर रही है, जिनमें यह मामला भी शामिल है। अन्य दो मामले ज़मीन सौदों में कथित अनियमितताओं से संबंधित हैं। 63 वर्षीय भंडारी 2016 में आयकर विभाग द्वारा दिल्ली में छापेमारी के तुरंत बाद लंदन भाग गया था। हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है। ब्रिटेन की एक अदालत ने पिछले महीने भारत सरकार के उस आवेदन को अस्वीकार कर दिया था जिसमें उसने भंडारी के खिलाफ प्रत्यर्पण मामले में उसे बरी किए जाने के खिलाफ ब्रिटेन के उच्चतम न्यायालय में अपील करने की अनुमति मांगी थी।

इसे भी पढ़ें: Odisha Horror Updates: विभागाध्यक्ष के यौन उत्पीडन से तंग छात्रा ने खुद को लगाई आग, BJD और TMC ने BJP सरकार पर साधा निशाना

इस आवेदन के साथ ही कानून का सामना करने के लिए उसे देश में लाए जाने की संभावना लगभग समाप्त हो गई थी। ईडी ने इस मामले में 2023 में एक आरोपपत्र दायर किया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि भंडारी ने 2009 में लंदन स्थित 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित घर अधिग्रहित किया और वाड्रा के निर्देशों के अनुसार इसका नवीनीकरण कराया और नवीनीकरण के लिए धन रॉबर्ट वाड्रा द्वारा प्रदान किया गया। वाड्रा ने इस बात से इनकार किया है कि उनके पास प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लंदन में कोई संपत्ति है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़